IT कॉलेज चौराहा, बाबूगंज-निरालानगर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर

वयम् वरेण्यम् फ़ाउंडेशन द्वारा श्री मेडिकेयर के सहयोग से लखनऊ के IT कॉलेज चौराहा, बाबूगंज-निरालानगर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें विभिन्न रोगों के उपचार के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों से सलाह व इलाज की सुविधा मिल सकेगी। कई जाँचें निःशुल्क होंगी
महिलाओं, बच्चों, कान-नाक-गला, हर्निया-हाइड्रोसील, पथरी आदि रोगों के इलाज से जुड़े बेहतरीन डाक्टर परामर्श-इलाज के लिए उपलब्ध होंगे।

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चिकित्सा शिविर आयोजित होगा।

स्थान-
श्री मेडीकेयर
बाबूगंज( निराला नगर)
पशुपालन विभाग के सामने
आईटी कॉलेज  चौराहा के पास, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

तिथि  – 5 मई 2024
दिन – रविवार
समय – सुबह 9 बजे से 12 बजे तक

विशेष प्रयास
डॉ. मोहिता भूषण चंद
स्त्री रोग विशेषज्ञ

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आकर परामर्श लें। जाँच करायें। स्वस्थ रहें।

सादर
वयम् वरेण्यम् फाउंडेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top