collectorbitiyabanner

सिविल सेवा की तैयारियों के लिए ध्येय IAS संस्थान व वयम् वरेण्यम् फ़ाउंडेशन की साझा मुहिम है “कलेक्टर बिटिया अभियान”। इसके अंतर्गत बेटियों के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाती है। ताकि बेटियां भी अधिक से अधिक संख्या में प्रशासनिक सेवाओं में पहुंच सकें।

Powered by ध्येय IAS ध्येय आईएएस® एक अग्रणी कोचिंग संस्थान है जो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) और अन्य राज्य लोक सेवा परीक्षाओं में सफल होने के लिए उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करता रहा है। सफलता के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, ध्येय आईएएस® प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक बन गया है। अच्छी यूपीएससी कोचिंग के महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता है, और ध्येय आईएएस® ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रारूपों में यही प्रदान करता है।
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2024
परीक्षा तिथि एवं समय : 29 सितंबर 2024, 3:00 – शाम 5:00

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल व उनके जवाब

इस कार्यक्रम में स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों जिनका उत्तर प्रदेश की निवासी होना आवश्यक है।

स्नातक उत्तीर्ण अथवा स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा होनी चाहिए ।

इस कार्यक्रम में निशुल्क शिक्षा के साथ सम्बंधित पाठ्य पुस्तकें साथ ही देश के प्रतिष्ठत शिक्षकों द्वारा कोचिंग उपलब्ध करवाते है जिससे आप आसानी से परीक्षा पास कर सकते है।

इसके लिए राज्यस्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसके द्वारा हम बच्चियों का चयन करते है।

इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन (डी आई), कॉम्प्रिहेंशन से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है

इस प्रोग्राम में हम लडकियों को सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराते है। जिससे लड़कियों की भागीदारी सिविल सेवा में अधिकतम हो सके।

इसको वयम् वरेण्यम् फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में ध्येय आईएस द्वारा संचालित कराया जाता है।

इसके लिए एक परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाता है जिसके द्वारा हम 300 बच्चियों का चयन करते है।

निशुल्क शिक्षा के साथ सम्बंधित किताबों की व्यवस्था हमारी संस्था करती है

इसकी कक्षाएं लखनऊ में हिंदी एवम इंग्लिश दोनों माध्यम से संचालित की जाती है

वेबसाइट पर संलग्न फॉर्म को डाउनलोड करके सभी कॉलम पूरी तरह भर लें और इसे डाक द्वारा अथवा सीलबंद लिफ़ाफ़े में व्यक्तिगत तौर पर वयम् वरेण्यम् फ़ाउंडेशन के लखनऊ कार्यालय ( फॉर्म में दिये पते) पर भेज सकते हैं/ दे सकते हैं।

  • 25 सितंबर 2024 तक प्राप्त और पूरी तरह भरे गये फॉर्म ही स्वीकार्य होंगे
  • whatsapp पर भेजे फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे
  • ⁠विलंब से मिले फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा
Scroll to Top