वयम् वरेण्यम् फाउंडेशन का
“निर्माण से कल्याण” अभियान समाज के अलग-अलग व्यवसायों के लोगों को एक-दूसरे से कनेक्ट कराना है, ताकि सभी मिल-जुलकर एक दूसरे का व्यावसायिक दृष्टिकोण से परस्पर सहयोग कर सकें और फाउंडेशन से जुड़े लोगों का एक व्यावसायिक मंच तैयार हो सके।
इसी उद्देश्य से 9 सितंबर 2023 को ‘निर्माण से कल्याण’ नाम से एक समागम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज एक विभिन्न व्यवसायों से जुड़े लोग शामिल हुए, एक दूसरे से कनेक्ट हुए।