Events

कलेक्टर बिटिया और स्कूल फ़ी स्कालरशिप प्रोग्राम की ज़बरदस्त सफलता के बाद, वयम् वरेण्यम् फ़ाउंडेशन का इस वर्ष एक और प्रोग्राम जिसका नाम है उड़ान. ये प्रोग्राम ख़ास तौर से इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन करने वाले students के लिए है जिनको अपने आप के लिए सही करियर सही क्षेत्र चुनने में मुश्किल आरही है. वो ये तय नहीं कर पा रहें हैँ की आगे क्या करें और कैसे करें. बस आपको वयम् वरेण्यम् फ़ाउंडेशन की वेबसाइट पे या इनके किसी वालंटियर्स द्वारा अपने आपको रजिस्टर करना है. हम आपके ही क्षेत्र में experts के साथ आएंगे कैंप लगाएंगे आपसे मीटिंग करेंगे और आपको वो बताएँगे जिससे आपके करियर में नई उड़ान मिले. काउंसलिंग के बाद ध्येय IAS द्वारा एक free psychometric test लिआ जायेगा.. इस तरह ये प्रोग्राम 2 से 3 स्टेप में होगा. उड़ान में participate करने के लिए आज ही हमसे जुड़िये और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर भी कीजिये, धन्यवा

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल व उनके जवाब

इस कार्यक्रम में स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों जिनका उत्तर प्रदेश की निवासी होना आवश्यक है।

स्नातक उत्तीर्ण अथवा स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा होनी चाहिए ।

इस कार्यक्रम में निशुल्क शिक्षा के साथ सम्बंधित पाठ्य पुस्तकें साथ ही देश के प्रतिष्ठत शिक्षकों द्वारा कोचिंग उपलब्ध करवाते है जिससे आप आसानी से परीक्षा पास कर सकते है।

इसके लिए राज्यस्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसके द्वारा हम बच्चियों का चयन करते है।

इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन (डी आई), कॉम्प्रिहेंशन से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है

इस प्रोग्राम में हम लडकियों को सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराते है। जिससे लड़कियों की भागीदारी सिविल सेवा में अधिकतम हो सके।

इसको वयम् वरेण्यम् फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में ध्येय आईएस द्वारा संचालित कराया जाता है।

इसके लिए एक परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाता है जिसके द्वारा हम 300 बच्चियों का चयन करते है।

निशुल्क शिक्षा के साथ सम्बंधित किताबों की व्यवस्था हमारी संस्था करती है

इसकी कक्षाएं लखनऊ में हिंदी एवम इंग्लिश दोनों माध्यम से संचालित की जाती है

Scroll to Top